एक्सप्लोरर
Advertisement
उत्तराखंड में कोरोना ने ली चार और की जान, 359 नए मामले आए सामने
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण में ने चार और मरीजों की जान ले ली. वहीं, प्रदेश में गुरुवार को 359 नए मामले सामने आए.
देहरादून, एबीपी गंगा. उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार को यहां 359 नए मामले सामने आए. वहीं, चार और मरीजों की कोरोना से मौत हो गई. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8263 हो गई है.
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के तीन मरीजों की मृत्यु एम्स ऋषिकेश में हुई जबकि एक अन्य ने दून मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ा. प्रदेश में महामारी के चलते अब तक 102 मरीजों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक 109 नए मामले हरिद्वार जिले में मिले हैं, जबकि देहरादून जिले में 68, उधमसिंह नगर में 56, उत्तरकाशी में 34, पौडी में 33, टिहरी में 30, बागेश्वर में 21 मरीज सामने आए हैं.
ऐसे करें कोरोना से बचाव गौरतलब है कि कोरोना वायरस के लिए अब तक कोई दवाई या टीका उपलब्ध नहीं है. कोरोना से एकमात्र सावधानी ही बचाव का उपाय है. कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग निम्न सावधानियां बरतें- 1. नियमित तौर पर हाथ धोएं ताकि छूने से आया संक्रमण न लगे 2. सोशल डिस्टेंसिंग यानि सामाजिक दूरी का पालन करे 3. बाहर जाते समय या किसी से बात करते समय मुंह और नाक को ढक कर रखें. 4. जहां तक संभव हो घर पर ही रहने का नियम का पालन करें. 5. खानपान का विशेष ध्यान रखें. 6. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वस्तुओं का सेवन करें. ये भी पढ़ेंः कैसे होता है कोरोना वायरस का टेस्ट और कितने रुपये है इसकी फीस? जानें सबकुछ फूलों की घटा में छटा बिखेर रहा ब्लू पॉपी, जानिए कैसे पहुंचा था जापान से भारत
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion