यूपी में कोरोना से पहली मौत, गोरखपुर में 25 साल के युवक ने तोड़ा दम; देश में इतनी कम उम्र में Covid-19 से मौत का पहला मामला
यूपी में कोरोना से पहली मौत हुई है। जहां गोरखपुर में 25 साल के कोरोना पॉजिटिव युवक ने दम तोड़ दिया है। देश में इतनी कम उम्र में Covid-19 से मौत का ये पहला मामला है।
![यूपी में कोरोना से पहली मौत, गोरखपुर में 25 साल के युवक ने तोड़ा दम; देश में इतनी कम उम्र में Covid-19 से मौत का पहला मामला Covid 19 first death case in Uttar pradesh 25 years old corona positive patient died in gorakhpur brd medical college यूपी में कोरोना से पहली मौत, गोरखपुर में 25 साल के युवक ने तोड़ा दम; देश में इतनी कम उम्र में Covid-19 से मौत का पहला मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/04/01114604/gorakhpur-coronavirus-death-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर, एबीपी गंगा। यूपी के गोरखपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज (Gorakhpur Coronavirus Death) की मौत हो गई है। प्रदेश में ये किसी कोरोना पॉजिटिव की मौत का पहला मामला है। इस मौत की खबर के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है। जिस शख्स की मौत हुई है, वो महज 25 साल का बताया जा रहा है, जो बस्ती जिले का रहने वाला था। बता दें कि इतनी कम उम्र में कोरोना से मौत का ये देश का पहला मामला है।
बस्ती का रहने वाला था मृतक
हैरान करने वाली बात ये है कि इस शख्स की मौत के बाद ये पुष्टि हुई कि उसकी कोरोना की वजह से मौत हुई है। मृतक बस्ती के 25 वर्षीय हसनैन अली का गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज (BRD Medical College) में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद गोरखपुर से लखनऊ के केजीएमयू (Lucknow KGMU) मरीज का सैंपल भेजा गया। केजीएमयू लखनऊ से कोरोना पॉजिटिव की कंफर्म रिपोर्ट आने के बाद गोरखपुर से लेकर बस्ती तक हड़कंप मच गया। जिसके बाद उन सभी डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और तीमरदारों को आइसोलेट कर दिया गया है, जो भी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में थे।
मृतक की रिपोर्ट क्रॉस चेक होने के लिए भेजी गई थी केजीएमयू
इस बीच केजीएमयू लखनऊ के मीडिया प्रभारी डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि गोरखपुर से मरीज का सैंपल भेजा गया था, जिसकी जांच के बाद वो कोरोना पॉजिटिव निकला। गोरखपुर में भी सही सही जांच हुई थी। केजीएमयू के पास रिपोर्ट क्रॉस चेक होने के लिए भेजी गई थी। गौरतलब है कि गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती 25 वर्षीय हसनैन अली की सोमवार को मौत हो गई थी। इसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की वजह से मौत का खुलासा हुआ। जिसके बाद इस रिपोर्ट को कंफर्म करने के लिए केजीएमयू भेजा गया, जहां रिपोर्ट को सही पाया गया।
बस्ती का गांधीनगर इलाका सील, पूरा मोहल्ला किया गया सैनिटाइज
उधर, युवक की मौत के बाद बस्ती के गांधीनगर इलाके को सील कर दिया गया है। पूरे मोहल्ले को सैनिटाइज किया जा रहा है। कई वरिष्ठ अफसर भी वहां पहुंच गए हैं। कोरोना पॉजिटिव मृतक के परिजनों को भी रैपिड रिस्पांस टीम अपने साथ जांच के लिए ले आई है। मोहल्ले के लोगों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है। साथ ही, मृतक के जनाजे में शामिल लोगों की भी तलाश की जा रही है। बता दें कि हसनैन अली से पहले बिहार के पटना में सबसे कम उम्र के व्यक्ति की कोरोना की वजह से मौत हुई थी। वो 38 साल का था।
यह भी पढ़ें:
मानवता की मिशाल पेश कर रहे हैं Corona Warriors, इस तरह मदद के लिए बढ़ाया हाथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)