Covid-19 in UP: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले एक हफ्ते के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार में हर दिन इजाफा हुआ है. हालांकि पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी दर्ज की गई है जो राहत की बात है. फिलहाल राज्य के कई जिले कोरोना की चपेट में हैं. चलिए जानते हैं पिछले एक हफ्ते के दौरान यूपी में संक्रमण का ग्राफ कैसा रहा है.
रविवार (23 जनवरी )
कोरोना के 13,830 नए मामले सामने आए
16,521 ठीक हुए
19 लोगों की हुई मौत
कोरोना के एक्टिव केस फिलहाल 93,757 है
शनिवार( 22 जनवरी)
कोरोना 16,549 नए मामले दर्ज किए गए.
16 मरीजों की मौत हुई
शुक्रवार (21 जनवरी)
कोरोना संक्रमण के 16,549 नए मामले
इस दौरान 22 लोगों की मौत हुई.
गुरुवार (20 जनवरी)
संक्रमण के 18,429 नए मामले दर्ज किए गए.
इस दौरान और 10 लोगों की मौत हुई.
बुधवार (19 जनवरी)
कोरोना के 17,662 नए मामले आए
इस दौरान 6 मरीजों की मौत हुई
मंगलवार (18 जनवरी)
कोरोना के 14,701 नये मामले आये
इस दौरान 12 मरीजों की मौत हुई
सोमवार (17 जनवरी)
कोरोना के 15,553 नये केस आए
इस दौरान 9 मरीजों की मौत हुई
पिछले एक हफ्ते के आंकड़े दिखाते हैं कि रविवार को कई दिनों बाद थोड़े कम संक्रमण के मामले दर्ज किए गए. हालांकि उससे पहले के आंकड़े डराने वाले हैं. फिलहाल प्रदेश में कोरोना संकट बरकरार है. वहीं राज्य सरकार लगातार लोगों से कोविड नियमों का पालन करने के लिए अपील कर रही है ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके.
ये भी पढ़ें