गौतमबुद्धनगर, एबीपी गंगा। गौतमबुद्ध नगर में पिछले तीन दिनों से लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ा है. वहीं, नए मरीजों का ग्राफ गिरा है. जिसके कारण जिला प्रशासन राहत महसूस कर रहा है. जिले में जहां बीते 24 घंटे में 77 नए संक्रमित रोगी पाये गए हैं.


वहीं 177 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. अब जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11,419 हो गया है. इनमें सक्रिय संक्रमित 1578 का विभिन्न कोविड अस्पताल और होम आइसोलेशन प्रक्रिया के तहत उपचार जारी है.


जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व जहां सक्रिय संक्रमितों का आंकड़ा 2004 होने से विभागीय अधिकारी चिता में पड़ गए थे. वहीं अब एक बार फिर आंकड़ा कम होने लगा है. इसके अलावा नए संक्रमितों की संख्या भी 100 के कम हो गई है. जबकि 250 से अधिक संक्रमित स्वस्थ हो रहे हैं.


अब तक जिले में कुल 9792 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं मृत्युदर में भी कमी आई है. इस समय जिले का रिकवरी रेट 85 फीसद और मृत्युदर 0.4 हो गई है. वहीं सक्रिय रेट 17 से घटकर 13 फीसद हो गया है.


ये भी पढ़ेंः


लखनऊः फिल्म सिटी बनाने को लेकर सीएम आवास पर होगी बैठक, जुड़ेंगे कई बड़े सितारे

नोएडा के इस अस्पताल में हो रहा अनोखा प्रयोग, कोरोना के मरीजों को दिखाया जा रहा आईपीएल, जानिए क्यों