(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोविड 19 की रिपोर्ट अब घर बैठे मोबाइल पर मिलेगी, नहीं काटने होंगे अस्पतालों के चक्कर
कोरोना रिपोर्ट को लेकर मरीजों को अस्पताल व लैब के चक्कर काटने पड़ते थे. इसके चलते हर वक्त कोरोना संक्रमण का खतरा भी बना रहता था. लेकिन अब कोविड 19 रिपोर्ट आपको एक क्लिक पर मोबाइल पर ही मिल जाएगी.
लखनऊ. प्रदेश कोरोना महामारी के संकट से जूझ रहा है. यही नहीं, कोरोना संक्रमण से संबंधित फर्जी रिपोर्ट को लेकर तमाम खबरें आईं. ऐसे में सरकार अब मरीजों की सहूलियत के लिये एक पोर्टल लॉन्च करने जा रही है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर अपनी कोविड 19 रिपोर्ट ले सकेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल सुबह 10.30 बजे स्वास्थ्य विभाग के इस पोर्टल का शुभारंभ करेंगे.
इस तरह मिलेगी रिपोर्ट
पूरे प्रोसेस के मुताबिक आपने जो मोबाइल नंबर रजिस्टर कराया है, वह एक लिंक में डालना होगा. फिर ओटीपी जाएगा. सब्मिट करने के पश्चात रिपोर्ट जेनरेट हो जाएगी. अब किसी को रिपोर्ट लेने के लिए चक्कर नहीं काटना पड़ेगा अपने मोबाइल पर ही घर बैठे अपनी कोरोना रिपोर्ट देखें.
अब रिपोर्ट में नहीं लगेगा वक्त
इससे पहले कोरोना के लक्षण होने पर जांच कराने वाले व्यक्ति को अपनी रिपोर्ट के नतीजे की जानकारी होने में दो से तीन दिन का समय लग जाता है. इस बीच रिपोर्ट के नतीजे को लेकर जांच कराने वाला व्यक्ति और उसके घरवालों की मानसिक समस्याएं बढ़ जाती हैं. जब तक रिपोर्ट नहीं आती तब तक जांच कराने वाला व्यक्ति को स्वयं को क्वारंटीन रखना पड़ता है. लेकिन अब लोग मोबाइल पर अपनी रिपोर्ट घर बैठे देख सकते हैं. रिपोर्ट के लिए कहीं भी आने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढ़ें.
नोएडा में 150 सफाई कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज, जानें- पूरा मामला