हरिद्वार, एबीपी गंगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच हरिद्वार से मंगलवार को राहतभरी खबर आई है। हरिद्वार के मेला अस्पताल से आज फिर दो कोरोना के मरीज ठीक होकर अपने घर भेज दिए गए हैं।


पहले मरीज का नाम हरी सिंह है, जो हाथरस का रहने वाला है और ये रुड़की के राहत शिविर से यहां लाया गया था। इसकी दो जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इसे डिस्चार्ज किया गया है। वहीं, दूसरी महिला नुसरत है, जो हरिद्वार के ही नानकमजरा गांव की रहने वाली है।


आपको बता दें कि चिकित्सा विभाग की टीम की मुस्तैदी के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव निकले 7 में से 5 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे पहले तीन लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। अब हरिद्वार के मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज ही रह गए हैं। सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने बताया कि ठीक होने वाले मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद इन्हें डिस्चार्ज किया गया है। दोनों को 14 दिन के लिए होम क्यारंटाइन में रखा जायेगा। अब मेला अस्पताल में दो पॉजिटिव केस रह गए हैं, उमीद है कि जल्दी ही इनकी भी रिपोर्ट निगेटिव आएगी।


यह भी पढ़ें:


नोएडा में 8 और मरीजों ने कोरोना को हराया, ठीक होकर डिस्चार्ज हुए लोगों में 2 जमाती भी शामिल