UP New Covid Cases: उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना तेजी से अपने पैर पसार रहा है. राज्य में कोरोना (Corona Update) के ताजे आंकड़े डराने वाले हैं. यहां पर कोरोना केस में एकदम से उछाल देखा जा रहा है. यूपी में 24 घंटों के भीतर 572 नए कोविड केस (Covid Cases) दर्ज किए गए हैं. जिससे प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. महज दो दिनों के भीतर यहां पर कोरोना के दोगुने केस हुए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने लोगों को एक बार फिर कोविड के प्रोटोकॉल (Covid Protocol) को फॉलो करने की हिदायत दी हैं. यूपी के 4 जिलों के भीतर कोविड के सबसे ज्यादा 64% केस दर्ज किए गए हैं.

  


सोमवार को जारी कोविड के आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक उत्तर प्रदेश के चार जिले मुख्य तौर पर कोविड से प्रभावित हैं. इनमें सबसे ज्यादा केस दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad Covid Cases) के हैं जहां पर कुल 193 केस आए हैं तो वहीं गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar Covid Case) से 101, राजधानी लखनऊ (Lucknow Covid Case) में कुल 86 और मेरठ (Meerut Covid) में 49 कोरोना केस आए हैं. उत्तर प्रदेश में 30 दिसंबर को कोरोना के कुल 193 केस दर्ज किए गए थे, जिसके बाद नए साल पर अचानक केस बढ़कर 385 हो गए और अब इनकी संख्या 572 तक पहुंच गई है जो सबके लिए खतरे की घंटी हैं. 


उत्तर प्रदेश में दिसबंर के महीने में कोविड केस में करीब 6 गुना उछाल देखा गया है. राज्य में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 2,261 हो गई है. हालांकि राहत की बात ये रही कि पिछले 24 घंटे में किसी की मौत की खबर नहीं है. इससे पहले रविवार को राज्य में करीब 552 कोविड केस आए थे.   


Omicron Variant Test: ओमिक्रोन का पता लगाने वाली पहली किट Omisure को ICMR ने दी मंजूरी


Arvind Kejriwal Corona Positive: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में गए, कल देहरादून में की थी रैली