देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है. पहाड़ी राज्य में अब 1 जून तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. इससे पहले 25 मई की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया था. दरअसल, बीते कुछ दिनों से उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. हालांकि, इसके बावजूद सरकार अभी ढील देने के मूड में नहीं है. कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया.


कैबिनेट मिनिस्टर और राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया, "कोविड कर्फ्यू को 1 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है. जरूरी सेवाएं की दुकानें सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक खुली रहेंगी." उन्होंने ये भी बताया कि 28 मई यानी शुक्रवार को एक निश्चित समय के लिए लोग जरूरी सामान की खरीद के लिए यात्रा कर सकेंगे.






बता दें कि पहले राज्य में जरूरी सेवाओं का दुकानों को सुबह 7-11 बजे तक खोलने की अनुमति थी.



उत्तराखंड में कोरोना के 3050 नये मामले



उधर, रविवार को उत्तराखंड में कोविड-19 के 3050 नए मामले आए वहीं 53 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,13,519 हो गयी है. नये मामलों में सर्वाधिक 716 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 537, हरिद्वार में 364, टिहरी में 276, नैनीताल में 224 और पिथौरागढ़ में 182 मामले सामने आए हैं.

राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से कुल 5805 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 54,735 हैं जबकि 2,47,603 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


उत्तराखंड: सीएम तीरथ ने किया पिथौरागढ़ में जिला अस्पताल का दौरा, कहा- ऑक्सीजन की कमी नहीं


यूपी: कोरोना काल में जान गंवा चुके फ्रंटलाइन वर्कर्स को 'मैंगो मैन' ने दी अनोखी श्रद्धांजलि, दिलचस्प है वजह