लखनऊ, शैलेश अरोड़ा:  कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ अब तेजी से बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश में भी कोविड-19 अपने पैर पसारता जा रहा है. राज्य में मंगलवार को कोरोना के 388 नए मामलों ने टेंशन और बढ़ा दी है. अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 11335 हो गई है. वर्तमान में 4365 एक्टिव केस हैं. वहीं, 6669 मरीज संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से घर भेजे जा चुके हैं.प्रदेश में अब तक 301 कोरोना संक्रमित मरीजों की की मौत हो गई है. जिसमें 18 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत 24 घंटे के भीतर हुई है.


आगरा जिले से सर्वाधिक केस सामने आई हैं. यहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 986 हो गया है. राजधानी लखनऊ में भी हालत खराब हो रखी है. मंगलवार को लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारी की मौत हो गई. हालांकि, उनकी मौत के बाद कोरोना की पुष्टि हुई.


किस जिले में कितने केस




  • नोएडा में 727

  • मेरठ 553

  • लखनऊ में 480

  • कानपुर 559

  • गाज़ियाबाद में 531 कोरोना पॉजिटिव

  • फिरोजाबाद 319

  • सहारनपुर 272

  • मुरादाबाद 275

  • बस्ती 239

  • वाराणसी 247

  • जौनपुर 301

  • रामपुर 222

  • बाराबंकी 186

  • अलीगढ़ 220

  • हापुड़ 198

  • अमेठी 214

  • गाजीपुर 167

  • बुलंदशहर में 238

  • सिद्धार्थ नगर 152

  • अयोध्या 145

  • आज़मगढ़ 159

  • संभल 148

  • संत कबीर नगर 153

  • गोरखपुर 145

  • बिजनौर में 168

  • प्रयागराज 132

  • देवरिया में 137 कोरोना पॉजिटिव

  • मुज़फ्फरनगर 130

  • सुल्तानपुर 104

  • बहराइच 106

  • प्रतापगढ़ 90

  • मथुरा में 107

  • रायबरेली 100

  • हरदोई 124

  • कन्नौज में 105

  • अम्बेडकरनगर 94

  • लखीमपुर खीरी 80

  • गोंडा 91

  • अमरोहा 74

  • महाराजगंज 89

  • बागपत 104

  • बरेली 75

  • बलिया 60

  • इटावा 94

  • फतेहपुर 69

  • मैनपुरी 87

  • कौशांबी 50

  • पीलीभीत 56

  • शामली 51

  • मऊ 62

  • जालौन 70

  • बलरामपुर 47

  • भदोही 76

  • झांसी 63

  • एटा 53

  • सीतापुर 44

  • बदायूं 48

  • चित्रकूट 65

  • फर्रुखाबाद 55

  • उन्नाव में 59 कोरोना पॉजिटिव

  • औरैया 51

  • मिर्जापुर 40

  • हाथरस 45

  • श्रावस्ती 47

  • शाहजहांपुर 49

  • कुशीनगर 57

  • चंदौली 38

  • बांदा 27

  • कानपुर देहात 39

  • कासगंज में 26

  • महोबा 23

  • सोनभद्र 24

  • हमीरपुर 15

  • ललितपुर में 3 कोरोना पॉजिटिव


कानपुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

मंगलवार को कानपुर में कोरोना संक्रमित 16 नए मामले सामने आने से हड़कप मच गया, जबकि एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 559 हो गई है. कुल एक्टिव केस 201 हैं. जिले में अबतक 18 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.


वाराणसी कोरोना अपडेट


वाराणसी में मंगलवार को कोरोना के दो नए पॉजिटिव केस मिले हैं. चोलापुर क्षेत्र की 60 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है, जबकि दूसरा मरीज जैतपुरा ईश्वरगंगी का 50 वर्षीय व्यक्ति है. अब जिले में कोरोना के 247 पॉजिटिव केस हो गए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 87 है.


यह भी पढ़ें:


Lockdown Effect: 56 लाख रुपये के कर्ज तले दबा कानपुर चिड़ियाघर, जानवरों के खाने पर मंडरा रहा संकट