UPTET Exam News: देशभर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. आज भी देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. हालांकि इस बार एहतियात के साथ आम जनजीवन को ज्यादा से ज्यादा सुचारू रखने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश प्रदेश की योगी सरकार ने UPTET के परीक्षार्थियों के लिए अहम फैसला लिया है. सरकार के आदेश के मुताबिक कोरोना से संक्रमित अभ्यर्थी भी 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए अलग से व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर एक कोविड सेंटर भी तैयार किया जाएगा.
पेपर के लिए किए पुख्ता इंतजाम
इसे लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि परीक्षा को लेकर सभी तरह के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. पेपरलीक जैसे किसी भी कोशिश को पूरी तरह से रोकने की व्यवस्था की गई है. ऐसी किसी भी तरह की घटना के लिए स्थानीय अधिकारी जैसे बीएसए और डीएम की जिम्मेदारी तय की गई है. दरअसल पिछले साल 28 नवंबर को होने वाली ये परीक्षा पेपरलीक की वजह से पोस्टपोन करनी पड़ी थी. परीक्षा को लेकर प्रदेश के तमाम संबधित विभागों के आला अफसरों को परीक्षा के इंतजामों की निगरानी करने को कहा गया है.
सीएम योगी ने दिए निर्देश
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से ये निर्देश भी दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्र बनाए जाने से पहले तमाम संस्थानों के पुराने रिकॉर्ड पर भी नजर रखी जाए,ताकि कोई भी चूक ना हो. सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि संदिग्ध छवि वाले संस्थानों को इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
मायावती की 'चुनावी खामोशी' पर प्रियंका गांधी ने जतायी हैरानी, बीजेपी का नाम लेकर कही यह बड़ी बात