नोएडा. कोरोना संक्रमण के मामले कम होते ही सरकार धीरे-धीरे लॉकडाउन में राहत दे रही है. मॉल और रेस्टोरेंट के अलावा नोएडा में आज से सभी आरटीओ दफ्तर भी खोल दिए गए. आरटीओ दफ्तर खुलते ही लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. दरअसल, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर गाड़ियों के फिटनेस सर्टिफिकेट जारी होने समेत सभी कार्य सुचारू रूप से चालू हो गए हैं. यही वजह है कि सुबह से ही आरटीओ दफ्तर के बाहर लंबी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लोग कोविड नियमों का पालन करते भी नहीं दिखे.


दरअसल, आज से लगभग सभी दफ्तरों में सभी कार्य सामान्य तौर से होने लगे हैं. यही वजह है कि लोग काफी संख्या में आरटीओ दफ्तर पहुंचकर अपना कार्य करा रहे हैं. जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग के नियम भी टूट रहे हैं. 


क्या बोले अधिकारी?
अधिकारियों का कहना है आज पहला दिन है इसलिए लोगों की भीड़ आज ज्यादा है. लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही अपने कार्य को पूर्ण कराएं. आरटीओ के अधिकारी एके पांडे ने बताया कि आज से आरटीओ दफ्तर के सभी कार्य सामान्य रूप से शुरू कर दिए गए हैं. महामारी को देखते हुए सभी कार्य कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाने की अपील भी की.


ये भी पढ़ें:


रोहिंग्या कर रहे सोने की स्मगलिंग और मानव तस्करी, खुफिया एजेंसियां सतर्क


गाजीपुर: इंटर कॉलेज में बड़ा फर्जीवाड़ा, 12वीं फेल को बनाया लेक्चरर, डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान