बाराबंकी: बाराबंकी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. तृतीय चरण में 26 अप्रैल को यहां चुनाव होने हैं, जिसके लिए प्रत्याशी द्वारा 13 अप्रैल व 15 अप्रैल को नामांकन किया जा रहा है. नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न कराने और चुनाव चिह्न आवंटित करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जिसमें सुरक्षा के व्यवस्था के मद्देनजर बैरिकेटिंग लगाकर भीड़ नामांकन स्थल से 500 मीटर की दूरी पर रोका जा रहा है और कोविड नियमों का पालन कराया जा रहा है. जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन कलेक्ट्रेट में जबकि ग्राम प्रधान, बीडीसी और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए ब्लॉक में नामांकन हो रहा है.


कोविड नियमों का सख्ती से पालन 


अपर जिलाधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया कि जनपद में कुल 15 ब्लॉकों में नामांकन का आज आखिरी दिन है. जिले में ग्राम प्रधान के लिए 1161 पद, ग्राम पंचायत सदस्य  के 14,473 पद, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 1440 और जिला पंचायत सदस्य के 57 पदों के लिए नामांकन हो रहा है. नामांकन स्थलों पर कोविड नियमों के अनुपालन के लिए कोविड हेल्प डेस्क और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से मास्क व सोशल डिस्टनसिंग के लिए अनाउंसमेंट करवाया जा रहा है.  


वहीं, चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी ने बताया कि, कोविड नियमों का पालन करते हुए नामांकन किया है और अपने क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास करेंगे.


ये भी पढ़ें.


मेरठ के जिला अस्पताल में घोर लापरवाही, कोविड जांच कराने आए लोगों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां