गोरखपुर. यूपी में पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. फिलहाल मतों की गणना अभी भी जारी है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने कई पाबंदियां लगाई थी. चुनाव में जीत के बाद किसी भी तरह के जुलूस या जश्न मनाने की सख्त मनाही थी. इसके बावजूद कई जगहों पर नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
कुछ प्रत्याशी और उनके समर्थक नियमों को ताक पर रखकर गाजे-बाजे और डीजे के साथ जुलूस निकालने से बाज नहीं आ रहे हैं. गोरखपुर के कैंपियरगंज के रामचौरा गांव में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. प्रधान पद की प्रत्याशी बिंदू देवी बीजेपी समर्थित प्रत्याशी हैं. बिंदू देवी की जीत के बाद उनके पति और बीजेपी नेता प्रदीप यादव ने डीजे और ढोल-नगाड़े के साथ दर्जनों की संख्या में समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल से जुलूस निकाला. इतना ही नहीं गांव पहुंचने पर बकायदा डीजे पर नाचते-गाते लोग गांव के अंदर तक गए.
चार चरणों में संपन्न हुए चुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मत डाले गए थे. पहले चरण में 15 अप्रैल, दूसरे में 19 अप्रैल, तीसरे में 26 अप्रैल और चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ था. राज्य में चारों चरणों में ग्राम पंचायत प्रधान के 58,194, ग्राम पंचायत सदस्य के 7,31,813, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 75,808 और जिला पंचायत सदस्य के 3,051 पदों के लिए मत डाले गये थे. इनमें से कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन भी हो चुका है.
ये भी पढ़ें: