कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट पर यूपी, जारी हो सकते हैं नए दिशानिर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है. सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि शिवरात्रि और होली जैसे त्यौहारों के चलते अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.
![कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट पर यूपी, जारी हो सकते हैं नए दिशानिर्देश Covid surge: Uttar Pradesh on alert, may issue new guidelines कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अलर्ट पर यूपी, जारी हो सकते हैं नए दिशानिर्देश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/03155459/yogi-adityanath.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: महाराष्ट्र, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और केरल आदि राज्यों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते देख उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है. साथ ही यूपी इन राज्यों से आने वाले लोगों के लिए जल्द ही दिशानिर्देश भी जारी करेगा. इस दिशा-निर्देशों के तहत रेड जोन से आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य तौर पर परीक्षण कराने और क्वारंटीन रहने के लिए कहा जा सकता है.
स्वास्थ्य महासचिव डॉ. डी.एस. नेगी ने कहा है, "वैसे तो उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आई है. कोविड के मामलों में उत्तर प्रदेश में भी गिरावट आई है और सभी जिलों में स्थिति पर नजर रखी जा रही है. सीमावर्ती जिलों की खासतौर पर निगरानी की जा रही है और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. राज्य सरकार रोजाना 1.25 लाख से ज्यादा नमूनों का परीक्षण कर रही है."
अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया
आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को कोविड को लेकर कड़ी नजर रखने और आक्रामक तरीके से परीक्षण, ट्रैकिंग और उपचार जारी रखने का निर्देश दिया है.
वहीं सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि शिवरात्रि और होली जैसे त्यौहारों के चलते अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा, "लोगों से कहा गया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनने और हाथ धोने जैसे सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें."
ये भी पढ़ें-
UP: कॉलेज से 10 किलोमीटर दूर सड़क किनारे जली हुई हालत में मिली छात्रा, पिता ने कही बड़ी बात
शिक्षकों ने अपने दम पर बदल दी सरकारी स्कूल की सूरत, लगे हैं सीसीटीवी कैमरे, प्रोजेक्टर से हो रही है पढ़ाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)