उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में 18-44 साल की उम्र के लोगों को फिलहाल नहीं लगेगा टीका, खत्म हुआ स्टॉक
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में 18-44 साल की उम्र के लोगों का टीकाकरण फिलहाल रोक दिया गया है. सीएमओ ने बताया कि यहां वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने के कारण टीकाकरण रोक दिया गया है.
![उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में 18-44 साल की उम्र के लोगों को फिलहाल नहीं लगेगा टीका, खत्म हुआ स्टॉक Covid vaccination for 18 to 44 age group temporarily stopped in Pithoragarh due to shortage of vaccines उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में 18-44 साल की उम्र के लोगों को फिलहाल नहीं लगेगा टीका, खत्म हुआ स्टॉक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/24/2721dcc47d0138801aa9dded55c53d66_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तराखंड. पिथौरागढ़ में 18-44 साल की उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का काम फिलहाल रोक दिया गया है. वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से अभी कुछ दिनों तक 18-44 उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लगेगी.
सीएमओ ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया, "45 साल की उम्र से अधिक लोगों का टीका भी सीमित बचा है. हमारे पास वैक्सीन की सिर्फ 7500 डोज़ ही बची हैं. वैक्सीन मिलते ही हम 18-44 उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू कर देंगे."
Uttarakhand | COVID vaccination for 18-44 age group temporarily stopped in Pithoragarh, due to shortage of vaccines
— ANI (@ANI) May 25, 2021
"We have 7500 vaccine doses for 45 years and above. We will resume vaccination for the 18-44 age group as soon as we receive vaccines," said CMO yesterday pic.twitter.com/VhfMsQ3cHq
उत्तराखंड में कोरोना के 2071 मामले
उधर, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 2071 मरीज सामने आए. इसके अलावा इस वायरस से 95 मरीजों की मौत भी हो गई. यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 315590 हो चुकी है. ताजा मामलों में सर्वाधिक 423 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 355, हरिद्वार में 264, नैनीताल में 223, चमोली में 175 और पौड़ी में 164 मामले सामने आए.
इसके अलावा, प्रदेश में अब तक कुल 5927 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 49,579 हैं जबकि 2,54,654 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इसके अलावा, प्रदेश में सोमवार को ब्लैक फंगस के 14 संदिग्ध मरीजों समेत कुल 17 मामले सामने आए. अब तक प्रदेश में इस रोग के कुल 114 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से नौ मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:
खबर का असर: प्रयागराज में गंगा की कटान से प्रभावित शवों को सम्मान के साथ किया गया शिफ्ट, अफसरों ने कही बड़ी बात
UP: 12 साल से कम उम्र के बच्चों के अभिभावकों को लगेगा कोविड का टीका, बनाए जाएंगे स्पेशल बूथ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)