उत्तराखंड. पिथौरागढ़ में 18-44 साल की उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का काम फिलहाल रोक दिया गया है. वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने की वजह से अभी कुछ दिनों तक 18-44 उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लगेगी.
सीएमओ ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया, "45 साल की उम्र से अधिक लोगों का टीका भी सीमित बचा है. हमारे पास वैक्सीन की सिर्फ 7500 डोज़ ही बची हैं. वैक्सीन मिलते ही हम 18-44 उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू कर देंगे."
उत्तराखंड में कोरोना के 2071 मामले
उधर, उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 2071 मरीज सामने आए. इसके अलावा इस वायरस से 95 मरीजों की मौत भी हो गई. यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 315590 हो चुकी है. ताजा मामलों में सर्वाधिक 423 मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि उधमसिंह नगर में 355, हरिद्वार में 264, नैनीताल में 223, चमोली में 175 और पौड़ी में 164 मामले सामने आए.
इसके अलावा, प्रदेश में अब तक कुल 5927 कोरोना संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 49,579 हैं जबकि 2,54,654 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इसके अलावा, प्रदेश में सोमवार को ब्लैक फंगस के 14 संदिग्ध मरीजों समेत कुल 17 मामले सामने आए. अब तक प्रदेश में इस रोग के कुल 114 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से नौ मरीजों की मृत्यु हो चुकी है.
ये भी पढ़ें: