Covid Vaccinations For Children: कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश में अभिभावकों के लिए अच्छी खबर हैं. प्रदेशभर में आज से 12-14 साल की आयु के बच्चों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने की शुरुआत हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद आज लखनऊ में एक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे और वहां की स्थितियों का जायजा लिया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि यूपी में कोरोना पूरी तरह से नियंत्रण में है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि चौथी लहर भी आ सकती हैं जिसे देखते हुए हमें सावधानी बरतने और कोरोना वैक्सीन लेने की जरुरत है.


वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा


सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे. यहां उन्होंने सभी तैयारियों का जायजा लिया और कोरोना वैक्सीन लेने पहुंचे बच्चों से भी बात की. इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों के लिए आज से वैक्सीनेशन की शुरुआत हो रही है. प्रदेश भर में 300 केन्द्रों पर ये वैक्सीन उपलब्ध करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि यूपी में 12 से 14 वर्ष की आयु के 84 लाख 64 हजार बच्चे हैं. प्रदेश में इन सभी के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है. जो बिल्कुल मुफ्त दी जा रही है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का कहना है कि चौथी वेव भी आ सकती है. उसके लिए सतर्कता और सावधानी बरतने की जरुरत है. सीएम योगी ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अपील की और कहा कि सभी अपनी वैक्सीन समय पर ले लें. 



सीएम योगी ने ट्वीट कर कही ये बात


इससे पहले सीएम योगी ने एक ट्वीट भी किया और सभी से कोरोना वैक्सीन लेने की अपील की. उन्होंने लिखा कि "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में आज से 12-14 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड टीका तथा 60+ आयु के सभी नागरिकों को टीके की प्रिकॉशन डोज का सुरक्षा कवच प्रदान करने का विशेष कार्यक्रम प्रारंभ हो रहा है. सभी पात्रजन अवश्य लगवाएं टीका जीत का"



सीएम योगी ने कहा कि यूपी में कोरोना पूरी तरह काबू में हैं. भारत ने पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से कोरोना के खिलाफ जंग लड़ी उसकी पूरी दुनिया ने तारीफ की है. यूपी में करीब 1 हजार एक्टिव केस बचे हैं. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि कोरोना प्रबंधन में यूपी अग्रणी रहा है. सर्वाधिक टेस्ट और सबसे ज्यादा वैक्सीन देने में भी यूपी सबसे आगे हैं. 


ये भी पढें-


UP News: आवारा गोवंश की समस्या का स्थायी हल निकालेगी यूपी सरकार, चुनाव में उठा था मुद्दा


यूपी चुनाव में इन सीटों पर महिलाओं ने दिखाया दम, प्रयागराज मंडल की 28 में से 7 पर जमाया कब्जा