नोएडा. गौतमबुद्ध नगर के सरकारी केंद्रों में टीकाकरण को फिलहाल रोक दिया गया है. अधिकारियों ने बताया कि आज निर्धारित कोविशील्ड टीकाकरण को 5 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी दीपक ओहरी ने एक बयान में कहा, ये निर्णय अपरिहार्य कारणों से लिया गया है.


ओहरी ने कहा, "उन सभी लोगों का टीकाकरण, जिन्हें 29 जून (मंगलवार) को कोविशील्ड के लिए ऑनलाइन स्लॉट आवंटित किए गए थे, अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है. अब उन्हें 5 जुलाई (सोमवार) को टीका लगाया जाएगा.’’


जारी रहेगा कोवैक्सीन टीकाकरण अभियान
वरिष्ठ चिकित्सक ने आगे कहा, ‘‘हालांकि, कोवैक्सीन के साथ टीकाकरण अभियान 29 जून को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा. जबकि 30 जून को टीकाकरण अभियान भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा.’’


ये भी पढ़ें:


चारधाम यात्रा: HC की रोक के बावजूद उत्तराखंड सरकार की नई गाइडलाइंस, 1 जुलाई से शुरू होगी यात्रा


जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: नामाकंन वापसी का आज आखिरी दिन, कई सीटों पर BJP की निर्विरोध जीत तय