Covishield Vaccine: 'वैक्सीन पर बहस छिड़ गई, लोगों के हार्ट अटैक हो रहे, आज ये भी जुमला निकला'- अखिलेश यादव
Covishield Vaccine: कोविड शील्ड वैक्सीन को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला तेज़ कर दिया है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता इसका जवाब चुनाव में अपने वोट से देगी.
Covishield Vaccine: कोविड शील्ड वैक्सीन को लेकर विवाद तेज हो गया है. विपक्षी दलों के नेताओं ने इसे लेकर सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इसे लेकर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी वालों ने जिस तरह लोगों से प्रचार करके कहा कि वैक्सीन लगाइए आज तो वो भी जुमला निकला. उन्होंने कहा कि जनता इस झूठ हिसाब वोट देकर करेगी.
अखिलेश यादव ने कहा वैक्सीन को लेकर उठे सवालों पर कहा कि वैक्सीन को लेकर जिस तरह की बहस छिड़ गई है लोगों को हार्ट अटैक हो रहे हैं और वैक्सीन को लेकर दुनिया की सबसे ताकतवर कोर्ट ने अपनी बात रखी और कही है. इन बीजेपी वालों ने उसी तरह की वैक्सीन सब लोगों को लगवा दिया. अगर दो डोज लगी हैं तो 80 करोड़ लोगों को वो लगी है.
'वैक्सीन भी भाजपा का जुमला'
भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा, 'बीजेपी वालों ने जिस तरह से प्रचार कर करके और लोगों से कहा कि लगाइए वैक्सीन और वैक्सीन के बूस्टर डोज़.. आज तो वो भी जुमला निकला. अगर जो कोर्ट का फैसला है और जो जानकारी आ रही है, कोई ये भी जानकारी दे रहा है कि जब भारत की वैक्सीन बनी थी जब वो तैयार हुई तो जिन लोगों ने अप्रूवल दिया था उन लोगों ने भी वो वैक्सीन नहीं लगवाई और आम जनता को वैक्सीन लगवा दी.
अखिलेश ने वैक्सीन का जवाब अब वोट से देने को कहा. उन्होंने कहा कि "अब बीजेपी के लोगों को जनता वोट न देकर इनसे जिस तरह का झूठ जनता से बोला गया था उसका हिसाब लें." अखिलेश यादव ही नहीं वैक्सीन को लेकर तमाम विपक्षी दलों के नेता भी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा यूके की कोर्ट में क़रीब 51 मुकदमें दर्ज किए है. कोविड वैक्सीन से ब्रेन स्टोर और हार्ट अटैक जैसी बीमारियां हो रही है. हिन्दुस्तान में भी इसके साइड इफ़ेक्ट आए हैं.
2 दिन में खत्म हो जाएगा अमेठी और रायबरेली का सस्पेंस, कांग्रेस को मजबूरी में लेना होगा फैसला