Gorakhpur News:ऑक्सीजन कांड में बीआरडी मेडिकल कालेज से निलंबित डाक्टर कफील खान कोविशील्ड को लेकर चल रहे सोशल मीडिया कमेंट पर सरकार के पक्ष में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि देश ने 200 करोड़ लोगों की जान बचाई है. हर वैक्सीन और दवा का साइड इफेक्ट होता है. एक हजार-एक लाख में एक के ऊपर साइड इफेक्ट किसी भी वैक्सीन और दवा का होता है. इससे सभी को घबराने की जरूरत नहीं है. 


डॉक्टर कपिल खान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि घबराएं नहीं. उन्होंने वीडियो में कहा कि कोविशील्ड पर एक खबर आई है कि वैक्सीन निर्माता कंपनी एक्स्ट्राजेनेका ने कोर्ट में माना है कि रेयर साइड इफेक्ट है. कुछ लोगों को हार्ट अटैक आ सकता है. कुछ लोगों की रेयर डेथ हो सकती है. इससे बहुत ज्यादा लोग परेशान है और सोशल मीडिया पर बहुत कुछ लिख रहे हैं. इसमें बहुत से लोग लिख रहे हैं कि वैक्सीन लगवाकर बहुत बड़ी गलती हो गई. कोविशील्ड क्यों लगवा लिया. सरकार को भी भला-बुरा कह रहे हैं. 



हर वैक्सीन और दवा के हैं साइ़ड इफेक्ट
डॉक्टर कपिल खान कहते हैं कि हर वैक्सीन और दवा का साइड इफेक्ट है. हमें देखना पड़ता है कि उसके बेनिफिट्स कितने हैं और साइड इफेक्ट कितने हैं. डीटीपी, टिटनेस, डिप्थीरिया और अन्य वैक्सीन बच्चों को लगवाते हैं. उससे भी बच्चों को सीजर आ सकता है. एनएमआर, मीजल्स, मॉम्स, रूबेला से भी बच्चों को सीजर आ सकता है. पैरासिटामाल दवा खाते हैं, उससे लोगों का लिवर फेल हो सकता है. झटका रोकने की दवा से भी लिवर खराब हो सकता है. हर वैक्सीन और दवा के अपने-अपने साइड इफेक्ट है. 


उन्होंने अपनी किताब में भी इस बात का जिक्र किया है कि हर ड्रग्स के कुछ न कुछ साइड इफेक्ट्स होते हैं. वे बताते हैं कि, डीटीपी का टीका लगाने से एक लाख बच्चों में एक या 10 बच्चे को सीजर आ सकता है लेकिन एक लाख बच्चों की जान ज्यादा कीमती है. इसी तरह कोविशील्ड ने भी हजारों मिलियन लोगों की जान बचाई है. हमें अपने देश पर गर्व होना चाहिए कि हमारा ऐसा देश है, जिसने 200 करोड़ लोगों को फ्री में वैक्सीन लगवाई है और लोगों की जान बचाई है. वे इतना जरूर कहेंगे कि हर वैक्सीन और दवा का साइड इफेक्ट जरूर होता है. लेकिन यह बहुत ही रेयर साइड इफेक्ट है. इससे घबराने की बात नहीं है. हमें बस इतना सोचना है, कि इसने लाखों-करोड़ों लोगों की जान बचाई है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: बीजेपी सांसद ने बताई सपा की हार की वजह, अखिलेश यादव को लेकर दिया बड़ा बयान