सीताराम येचुरी के निधन पर अखिलेश-मायावती समेत यूपी के इन नेताओं ने जताया शोक, जानें क्या बोले
Sitaram Yechury Death: माकपा नेता सीताराम येचुरी को निमोनिया और फेफड़े में संक्रमण के बाद 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें आईसीयू में ट्रांसफर कर दिया गया था.
Sitaram Yechury Passes Away: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी का आज गुरुवार (12 सितंबर) को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 72 साल की उम्र में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार थे और येचुरी को फेफेड़े में संक्रमण (लंग इन्फेक्शन) था. वहीं माकपा नेता के निधन पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायवाती ने दुख जताया है.
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-"देश के वरिष्ठ राजनेता एवं सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, अत्यंत दुःखद !इश्वर उनकी आत्मा को शांति दें. शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि !" इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने लिखा-"देश की राजनीति में चर्चित नाम सीपीएम महासचिव व पूर्व राज्यसभा सांसद सीताराम येचुरी का इलाज के दौरान निधन हो जाने की खबर अति-दुखद. वे कुशल सांसद व मिलनसार व्यक्ति थे. उनके परिवार व समस्त चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सभी को इस दुख को सहने की शक्ति दे."
देश के वरिष्ठ राजनेता एवं सीपीएम के महासचिव श्री सीताराम येचुरी जी का निधन, अत्यंत दुःखद !
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 12, 2024
इश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो।
भावभीनी श्रद्धांजलि ! pic.twitter.com/XUxyAFDILz
सपा नेता शिवपाल यादव ने एक्स पर लिखा-"वरिष्ठ नेता और सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.भावपूर्ण श्रद्धांजलि."
देश की राजनीति में चर्चित नाम सीपीएम महासचिव व पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सीताराम येचुरी का इलाज के दौरान निधन हो जाने की ख़बर अति-दुखद। वे कुशल सांसद व मिलनसार व्यक्ति थे। उनके परिवार व समस्त चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सभी को इस दुख को सहने की शक्ति दे।
— Mayawati (@Mayawati) September 12, 2024
टीएमसी नेता ललितेश मणि त्रिपाणी ने एक्स पर लिखा-"सीपीएम के दिग्गज और समावेशी भारतीय राजनीति के मज़बूत स्तंभ की भूमिका निभाने वाले सीताराम येचुरी का देहांत हो जाना हम सबके लिए बहुत दुखद है. बाबा विश्वनाथ उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें."
इसके अलावा बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद राधामोहन दास अग्रवाल ने भी सीताराम येचुरी के निधन पर दुख जताया है. बीजेपी सांसद ने एक्स पर लिखा-"सिर्फ सीपीआई के राष्ट्रीय महासचिव ही नहीं बल्कि देश के बहुत बड़े नेता सीताराम येचुरी अब नहीं रहें. बहुत कम लोग जानते होंगे कि वे हायर सेकंडरी परीक्षा में सीबीएसई के आल इंडिया टापर थे, सीपीआई की सरकार है लेकिन मार्क्सवादी आंदोलन वैचारिक रूप से अब मृत्यप्राय हो जायेगा."
सीताराम येचुरी को फेफड़े में था संक्रमण
बता दें कि सीताराम येचुरी को निमोनिया और फेफड़े में संक्रमण के बाद 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था. वामपंथी नेता की हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी. चेन्नई में 12 अगस्त 1952 को जन्मे येचुरी अगस्त 2005 से 2017 तक लगातार दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे थे, वह अप्रैल 2015 से माकपा के महासचिव पद पर थे.
उपचुनाव में कैसे होगा सपा और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा! अखिलेश यादव ने बताया प्लान