गाजियाबाद. मुरादनगर हादसे के बाद प्रशासन ने श्मशान घाट के बाकी हिस्से को सील कर दिया है. श्मशान घाट हादसे के तीन दिन बाद ही सही प्रशासन ने इसे अब सील कर दिया है. श्मशान घाट की सीलिंग में देरी पर प्रशासन के काम करने के तौर-तरीके पर सवाल उठ रहे हैं. बता दें कि ये वो ही हिस्सा है जिसे ठेकेदार अजय त्यागी ने बनाया था. अब 5 सदस्यों की एक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है जो जल्द अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगी. टीम यहां हुए निर्माण कार्य की जांच करेगी.


अधिकारियों को दी थी 16 लाख की घूस
श्मशान घाट में निर्माण कराने वाले ठेकेदार अजय त्यागी ने पुलिस से पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. अजय त्यागी ने दावा किया कि निर्माण के दौरान उसने 16 लाख रुपये बतौर रिश्वत अधिकारियों को दी थी. उसने बताया कि अधिशाषी अधिकारी और जेई को 16 लाख रुपये दिए गए थे.


अब तक 5 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ठेकेदार अजय त्यागी के सहयोगी संजय गर्ग को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस अब तक चार आरोपियों नगरपालिका की कार्यकारी अधिकारी निहारिका सिंह, कनिष्ठ अभियंता चंद्रपाल और सुपरवाइजर आशीष के अलावा ठेकेदार अजय त्यागी को गिरफ्तार कर चुकी है. मामले में सीएम ने कमिश्‍नर और डीएम से स्‍पष्‍टीकरण भी मांगा गया है.


25 लोगों की मौत
रविवार को मुरादनगर के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार में जुटे लोगों पर लेंटर गिर गया था. लेंटर के मलबे में दबकर 25 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 घायल हो गए. सभी लोग एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे. यह हादसा मुरादनगर के उखलारसी में हुआ.


ये भी पढ़ें:



गाजियाबाद हादसा: ठेकेदार अजय त्यागी का बड़ा खुलासा, अधिकारियों को दी थी 16 लाख की घूस


मुरादनगर हादसे के जिम्‍मेदार ठेकेदार, इंजीनियर से नुकसान की पाई-पाई वसूलेगी सरकार, रासुका के तहत चलेगा मुकदमा