Aligarh News: क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) के पिता लोकेंद्र चाहर को अचानक ब्रेन स्ट्रोक आने की वजह से अलीगढ़ के मिथिराज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने उनकी सेहत में सुधार को देखते हुए बुधवार रात को डिस्चार्ज कर दिया गया है. दीपक चाहर ने इसको लेकर डॉक्टरों का आभार जताया है. हालांकि लोकेंद्र को कुछ जरूरी जांचे कराने के लिए को उनके परिजन उन्हें दिल्ली के फोर्टिस हॉस्पिटल ले गए. यहां डॉक्टरों ने देर शाम उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया.


ब्रेन स्ट्रोक आने पर कराया था भर्ती 
लोकेंद्र चाहर बीते दो दिसंबर को विवाह समारोह में शामिल होने अलीगढ़ आए थे. यहां ब्रेन स्ट्रोक आने पर उन्हें रामघाट रोड स्थित मिथराज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने भर्ती कर लिया था. तभी से उनका इलाज चल रहा था. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें ब्रेन स्ट्रोक डायबिटीज और हाइपरटेंशन की वजह से आया था.


पापा की बदौलत बना हूं क्रिकेटर- दीपक चाहर 
दीपक चाहर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पापा की तबीयत में काफी सुधार देखने को मिला है. अब वे पूरी तरह से खतरे से बाहर हैं. दीपक ने अपने पिता को लेकर कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, पिता की बदौलत हूं. मुझे क्रिकेटर बनने के लिए उन्होंने प्रेरित किया है. चाहर ने बताया कि वे अपने पिता को दिल्ली या फिर आगरा शिफ्ट करने की सोच रहे हैं. 


हॉस्पिटल स्टाफ ने ली दीपक चाहर के साथ सेल्फी 
पिता का इलाज कराने पहुंचे क्रिकेटर दीपक चाहर के साथ सेल्फी लेने के उनके फैंस अस्पताल पहुंच गए थे. इस दौरान दीपक चाहर ने हॉस्पिटल स्टाफ और अन्य फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाई. उन्होंने सेल्फी अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट की. बताया गया दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर वायु सेना में थें. उन्होंने दीपक चाहर को क्रिकेटर बनाने के लिए नौकरी छोड़ दी थी.


ये भी पढ़ें: UP Politics: क्या नया दांव चलने की तैयारी में BJP? यूपी में बढ़ा सियासी पारा, सीएम योगी के बाद अब भूपेंद्र चौधरी पहुंचे दिल्ली