कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। महामारी बन चुके इस वायरस ने पूरी दुनिया की रफ्तार थाम दी है। देश में भी कोरोना का गहरा असर देखने को मिल रहा है। कई राज्यों में कोरोना को देखते हुए लॉकडाउन कर दिया गया है। लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है। कई हस्तियों ने भी लोगों से घरों में रहने को कहा है। वहीं, टीम इंडिया के क्रिकेटरों ने भी कोरोना को लेकर लोगों से अपील की है।
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तो लोगों को घर के अंदर रहने की गंभीरता समझाने के लिए टि्वटर पर अपना नाम ही बदल लिया है। टि्वटर पर अश्विन का अकाउंट @ashwinravi99 नाम से है। इस पर उन्होंने पहले अपना नाम रविचंद्रन अश्विन ही लिखा हुआ था। लेकिन अब उन्होंने अपना नाम हटाकर इसे 'लेट्स स्टे इंडोर्स इंडिया' कर दिया है। इसके जरिए अश्विन लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।
अश्विन ने एक ट्वीट भी किया है। इस ट्वीट में अश्विन ने लिखा, 'सभी सूचनाओं को देखें तो एक बात निश्चित है, 'अगले दो सप्ताह अत्यंत महत्वपूर्ण होंगे।' अगले दो सप्ताह भारत का हर शहर सुनसान दिखना चाहिए क्योंकि अगर यह बढ़ गया तो अफरा-तफरी मच जाएगी।'