Rishabh Pant Accident: देहरादून के अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर बड़ा अपडेट, जानिए एसपी ने क्या कहा?
क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के एक्सीडेंट पर एसपी स्वपन किशोर (Swapan Kishore) ने जानकारी दी है. वे अभी देहरादून (Dehradun) के अस्पताल में भर्ती हैं.
![Rishabh Pant Accident: देहरादून के अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर बड़ा अपडेट, जानिए एसपी ने क्या कहा? Cricketer Rishabh Pant car accident Update by SP Swapan Kishore Manglaur Haridwar and admited in Dehradun Rishabh Pant Accident: देहरादून के अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत के एक्सीडेंट पर बड़ा अपडेट, जानिए एसपी ने क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/30/8c4827c6f0060bfc6515ade035d19f731672374679322369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rishabh Pant Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का शुक्रवार को भीषण एक्सीडेंट हुआ है. ऋषभ पंत की कार का दिल्ली से घर लौटते समय हादसा हुआ है. उन्हें देहरादून (Dehradun) के मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में भर्ती कराया गया. इस संबंध में एसपी स्वपन किशोर (Swapan Kishore) ने मीडिया को जानकारी दी है.
एसपी ग्रामीण स्वपन किशोर ने कहा, "क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ."
क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार हरिद्वार जिले के मंगलौर और नरसन के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। ऋषभ पंत को रुड़की सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। हादसा मंगलौर थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर हुआ: SP (ग्रामीण) स्वपन किशोर
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2022
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया, "उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं."
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत के इलाज के लिए हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित करने और जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं: CMO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2022
कहां लगी है चोट?
वहीं ऋषभ पंत इस सड़क हादसे में गंभीर चोट आई है. क्रिकेटर के माथे, पीठ और पैर पर काफी चोट लगी है. हालांकि अभी उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं सूत्रों के अनुसार इस विकेटकिपर बल्लेबाज की प्लास्टिक सर्जरी की जा सकती है.
वहीं सीएम धामी ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें एयरलिफ्ट करके दिल्ली लाया जाएगा. इसके अलावा उनके इलाज का पूरा खत्म भी राज्य सरकार देगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)