Firozabad News: अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप टीम की प्लेयर सोनम यादव जीत के बाद अपने गांव राजा के ताल फिरोजाबाद (Firozabad) पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं उन्होंने कहा कि इंग्लैंड एक भी मैच नहीं हारी थी, फिर भी हम और हमारी टीम की मेहनत ने जीत हासिल की और मैं इसका श्रेय सभी को देती हूं. बीसीसीआई ने जो धन राशि दी है उससे आगे बहुत मदद मिलेगी.


29 जनवरी को साउथ अफ्रीका में अंडर 19 वर्ल्ड कप महिला का फाइनल हुआ था जिसमें इंग्लैंड और इंडिया की टीम खेली थी और पहले टॉस जीतने के बाद इंडिया की टीम ने फील्डिंग करने का फैसला लिया. इंग्लैंड की टीम को 68 रन पर ऑल आउट कर दिया गया. वहीं अगर इंडिया की टीम की बात करें तो इस टीम में स्पिनर बॉलर सोनम यादव जो फिरोजाबाद जिले के गांव राजा के ताल की रहने वाली हैं. उन्होंने 7 बोलों में 3 रन देकर एक विकेट लिया था और इंग्लैंड को हराकर इंडिया यह मैच जीत गई.


सोनम यादव जीत के बाद अपने गांव पहुंची
ऐसा पहली बार हुआ जब देश की कोई महिला वूमेन क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप जीत कर आई है. 2 फरवरी को सोनम यादव अपने गांव राजा के ताल पहुंची, जहां टूंडला टोल टैक्स से ही उनके स्वागत का सिलसिला शुरू हो गया और जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. फिर वह अपने घर पहुंची और उन्होंने बताया कि आज वह बहुत खुश हैं. मैच जब इंग्लैंड से हो रहा था तो यह तो साबित था कि इंग्लैंड एक भी मैच नहीं हारी थी. चुनौती बड़ी थी, लेकिन सभी खिलाडियों की सूझ-बूझ और मेहनत से इंग्लैंड की पूरी टीम को केवल 68 रन पर ऑल आउट कर दिया. 


सोनम यादव इसका श्रेय सभी को देती हैं, उनका कहना है कि जो बीसीसीआई ने उनकी मदद की है. 5 करोड़ का चेक पूरी टीम को दिया गया है. उससे उनके आगे खेलने में काफी मदद मिलेगी और वह अच्छा करेंगे. वहीं उनकी मां गुड्डी देवी का कहना है कि वह बहुत खुश हैं और अपनी बेटी को धन्यवाद कह रही हैं.


यह भी पढ़ें:-


UP MLC Election Results 2023 Live: यूपी MLC चुनाव के नतीजों के रुझान आने शुरू, मतगणना स्थल पर सपा-BJP समर्थकों का हंगामा