Muzaffarnagar Encounter: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) पुलिस ने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के रिश्तेदार की हत्या के आरोपी कुख्यात बदमाश राशिद (Rashid) को एनकाउंटर में मार गिराया है. राशिद पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. वह बीते दो साल से वांछित था. इस घटना के कुछ आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. 


यह मुठभेड़ शाहपुर थाने की साहडूडी रोड़ पर हुई है. इसमें शाहपुर के थानाध्यक्ष बबलू कुमार को भी गोली लगी है. शाहपुर पुलिस और मुजफ्फरनगर एसओजी के के संयुक्त ऑपरेशन में राशिद मारा गया है. राजस्थान के रहने वाले राशिद ने 2020 में पठानकोट में डकैती के दौरान सुरेश रैना की बुआ और फूफा समेत तीन लोगों की हत्या कर दी थी. उस पर यूपी पुलिस ने भी इनाम घोषित कर रखा था. पुलिस ने राशिद से एक रिवॉल्वर, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. 2022 सितंबर में पुलिस ने इस हत्याकांड के एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था जिसकी पहचान काका उर्फ शहजाद के रूप में हुई थी.  घटना के बाद सुरेश रैना ने जांच के लिए पंजाब के तत्कालीन सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को एसआईटी के घटना की मांग की थी.


घर की छत पर सो रहे लोगों पर किया था हमला
19 अगस्त 2020 की रात को लूट के इरादे से रैना के फूफा के परिवार पर लुटेरों ने हमला कर दिया था. इस हमले में रैना के फूफा अशोक कुमार की मौत हो गई थी जबकि बुआ आशा और फुफेरे भाई कौशल कुमार की अस्पताल में मौत हो गई थी. हमले में दो अन्य लोग घायल हुए थे. यह सभी एक गैंग बनाकर लूटपाट करते थे. घटना वाली रात पांच आरोपी छत की तरफ से घर में दाखिल हुए थे. उन्होंने तीन लोगों को चटाई पर सोते देखा और उन पर हमला कर दिया. इसके बाद सीढ़ियों से घर के अंदर दाखिल हुए और लूटपाट कर फरार हो गए थे. 


ये भी पढ़ें-


UP Politics: 'अर्थव्यवस्था को चौपट करेंगे लेकिन डिग्री नहीं दिखाएंगे', AAP सांसद संजय सिंह का पीएम मोदी पर निशाना