Suresh Raina visited Badrinath: इन दिनों क्रिकेट वर्ल्ड कप के कारण देशभर में क्रिकेट का खुमार तेजी से बढ़ रहा है. जहां एक ओर आज भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप का अपना दूसरा मैच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है. वहीं आज भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम पहुंचे थे. सुरेश रैना ने इसकी जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर दी है. जिसमें वह हेलीकॉप्टर से यात्रा करते नजर आ रहे हैं.


जानकारी के अनुसार उत्तराखंड की चार धाम यात्रा को खत्म होने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने बदरीनाथ धाम आकर बाबा बदरी विशाल के दर्शन और पूजा अर्चना की है. बताया जा रहा है कि क्रिकेटर सुरेश रैना आज हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे और बाबा बदरी विशाल के दर्शन और पूजा करने के साथ ही बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी का आशीर्वाद लिया.






विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कामना


सुरेश रैना इस दौरान खानपुर के विधायक उमेश कुमार के साथ हेलीकॉप्टर के जरिए बदरीनाथ धाम पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे सुरेश रैना ने वर्तमान में हो रहे क्रिकेट विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कामना की है. वहीं सुरेश रैना को देखने के लिए बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ भी लग गई.


फील्डिंग और बैटिंग से मचाते थे धमाल


बता दें कि सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर्स में से एक रह चुके हैं. मैदान पर रहते हुए वह अक्सर हैरतअंगेज कैच लेते और फिल्डिंग से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते नजर आते थे. वहीं उन्हें उनकी बैटिंग के लिए भी क्रिकेट फैन्स काफी पसंद करते हैं. सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए 226 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. फिलहाल सुरेश रैना का टेस्ट करियर कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने केवल 18 टेस्ट ही खेले.


यह भी पढ़ेंः UP Politics: 'अपने वेतन से भुगतान करेंगे सीएम योगी..', JPNIC को हुए नुकसान पर भड़के अखिलेश यादव, कर दी ये मांग