नई दिल्ली, एबीपी गंगा। 2011 के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के हीरो रहे क्रिकेटर युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है। मुंबई के साउथ होटल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर युवराज सिंह ने क्रिकेट को अलविदा कहा।


दो साल पहले खेला आखिरी वनडे
बतादें कि 37 साल के युवराज सिंह ने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 30 जून 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। जबकि, आखिरी टी-20 मैच उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1 फरवरी 2017 को खेला था। युवी ने आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के ही खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की कप्तानी में साल 2000 में नैरोबी में की थी। हालांकि, इस मैच में उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था।


युवी का प्रदर्शन
युवराज सिंह ने 304 वनडे मैंच खेले हैं और उन्होंने 8701 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 14 शतक भी जड़े। इसके अलावा उन्होंने शानदारी गेंदबाजी कर 111 बल्लेबाजों को आउट भी किया। टी-20 के फॉर्मेट में युवी ने 58 मैच खेलकर 1117 रन बनाए। टी-20 में आठ अर्धशतक भी उनके नाम हैं। साथ ही उन्होंने 28 विकेट भी लिए। वहीं, उन्होंने 40 टेस्ट मैच भी खेले। इन मैचों में उन्होंने 1900 रन बनाए।


दो-दो वर्ल्ड कप में रहे हीरो
युवराज सिंह दो-दो वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के हीरो रहे। 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 6 मैचों में 148 रन बनाए और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। ये वही सीरीज थी जिसमें उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्के जड़ इतिहास रचा था। साल 2011 के वर्ल्ड कप में भी उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।