देहरादून, एबीपी गंगा। बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं। वो पिछले दो महीनों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। पिछले दिनों तमाम बड़े नेताओं ने बलूनी से मिलकर उनका हालचाल जाना। वहीं. गुरुवार को क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी अनिल बलूनी से मुलाकात की। युवराज सिंह ने इस दौरान बीमारी से लड़ने के लिए उनकी इस बहादुरी की तारीफ की और जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की।
उत्तराखंड के रहने वाले अनिल बलूनी अपने सराहनीय सामाजिक कार्यों के चलते पूरे देश में जाने जाते हैं। पहाड़ों पर पलायन को रोकने के लिए किए गए उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि पूरे देश का ध्यान इस समस्या की तरफ गया। इन दिनों अनिल बलूनी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। डाक्टरों की कड़ी निगरानी में उनका इलाज जारी है।
टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी युवराज सिंह भी उनकी इस क्षमता से बेहद प्रभावित हैं। कैंसर से जूझ रहे लोगों के लिए युवराज भी किसी रोल मॉडल से कम नहीं है, जिस तरह से उन्होने कैंसर को मात दी है उससे वे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में उनके हौंसले की सराहना की जाती है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी की बीमारी की जब युवराज को जानकारी हुई तो वे उनसे मिलने के लिए खुद को रोक नहीं सके और उनसे मिलने पहुंच गए।
युवराज सिंह ने अपने ट्विटर अकांउट पर अनिल बलूनी के साथ एक फोटो भी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अनिल बलूनी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा है कि आप जल्द ही स्वस्थ होंगे और फिर से लोगों की सेवा कर सकेंगे।