1.

लखनऊ में मोहनलालगंज के दीवानगंज में बुजुर्ग किसान की गला रेतकर की गई हत्या। खेत मे खून से लथपथ मिला 70 वर्षीय प्यारे पासी का शव। मौके पर पहुंची पुलिस ने की छानबीन और जांच में जुटी। हत्यारों का नहीं लगा कोई भी सुराग।

2.

ग्रेटर नोएडा में बेटे ने पिता को गोली मारी की हत्या फिर खुद को भी गोली मारी। बाप बेटे में मामूली बात पर हुई थी कहासुनी उसी के चलते हुआ यह हादसा। बेटे की गोली लगने से हुई मौके पर मौत, पिता गंभीर रूप से घायल है, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू की।

3.

मेरठ के जानी थाना इलाके में भोला झाल के पास देर रात एक कार में दो लोगों की लाश मिलने पर हड़कंप मच गया। कार की अगली खिड़की के लॉक खुले थे जबकि शीशे बंद थे। सूचना पाकर एसपी देहात और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे।

4.

दोनों युवकों की मौत कार में दम घुटने से हुई। बताया ये भी जाता है कि कार में कार्बन मोनोआक्साइड गैस के चलते मौत हो सकती है।

5.

ग्रेटर नोएडा कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड कोट पुल के पास एक युवती को जान से मारने की नीयत से तेजाब डाल कर घायल कर दिया और नहर के पास फैक कर फरार हो गये। घायल युवती को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

6.

उत्तराखंड में हाल ही में हुई दलित की हत्या को लेकर पूरी देवभूमि शर्मसार है। टिहरी ज़िले के नैनबाग के युवक जितेंद्र दास को इतना मारा गया कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामला एक शादी समारोह में दलित का संवर्णो के बीच कुर्सी में बैठकर खाने के विवाद से शुरू हुआ था।

7.

प्रशासन के द्वारा लगातार एससी/एसटी के संरक्षण को लेकर भले ही लाख दावे और अच्छी क़ानून व्यवस्था की बात की जाती हो लेकिन आंकड़ों पर ग़ौर करें तो पिछले तीन सालों में ऐसे मामलों में इज़ाफ़ा हुआ है।

8.

पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने की मारपीट। आधा दर्जन दबंगों ने डॉक्टर की क्लीनिक में घुसकर डॉक्टर और उनके लड़के से की मारपीट। 3 दिन पहले भी भी दबंगों ने डॉक्टर के लड़के पर किया था जानलेवा हमला। पुलिस दबंगों की तलाश में जुटी है।

9.

ऋषिकेश में चंद्रेश्वर नगर चिकित्सक की लापरवाही से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने महिला की मौत पर नर्सिंग होम में हंगामा काटा।

10.

गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया । जब परिजनों द्वारा महिला की बीमारी संबंधी निर्मल आश्रम अस्पताल के कागजात मांगे गए तो अस्पताल के डॉक्टर शोएब द्वारा कागजों को छुपाने की कोशिश की गई।