भदोही: क्राइंम ब्रांच ने नेशनल हाईवे पर ट्रक से बरामद किया 350 किलो गांजा, 2 आरोपी गिरफ्तार
भदोही जनपद में क्राइम ब्रांच को बड़ी कामयाबी मिली है. क्राइम ब्रांच ने नेशनल हाईवे 19 से एक ट्रक से 35 लाख रुपये कीमत के 350 किलो गांजा बरामद किया है.
भदोही जनपद में क्राइम ब्रांच की टीम ने नेशनल हाईवे 19 से एक ट्रक से 350 किलो गांजा बरामद किया है. 35 लाख रुपए की कीमत के गांजे के साथ दो गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि दिल्ली व एनसीआर के क्षेत्रों में गांजे की बड़ी खेप भेजी जा रही थी. वहीं तेज तर्रार पुलिस के चंगुल से एक मथुरा और एक सिकंदराबाद के आरोपी फरार है जिनकी सरगर्मी से तलाश जारी है.
दिल्ली भेजने की थी तैयारी
भदोही जनपद के नेशनल हाईवे 19 के माध्यम से बड़े पैमाने पर गांजे की तस्करी की जा रही है क्राइम ब्रांच और ऊंज थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में टूटे हुए शीशे के टुकड़े लादकर दिल्ली की तरफ भेजे जा रहे हैं, और इस ट्रक में भारी मात्रा में गांजा रखकर सप्लाई किया जा रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने ऊंज थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 पर ट्रक रोककर जब तलाशी ली तो उसमें 350 किलो गांजा बरामद किया गया है.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
गांजा की इस बड़ी खेप के साथ आगरा निवासी पवन कुमार यादव और हाथरस निवासी प्रबेन्द्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में दो गांजा तस्कर शनि यादव पुत्र राधेश्याम निवासी गणेश बिहार कालोनी औरगांबाद जनपद मथुरा और कपिल चौधरी उर्फ विष्णु चौधरी निवासी सिकन्दरा जनपद आगरा है जो फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है. वहीं संबंधित मामले में धारा-8/20/25 एनडीपीएस एक्ट 207 एम.वी. एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गए तस्करों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे अयोध्या, कहा- हमारे कण-कण में विराजमान है भगवान राम
केदारनाथ दर्शन करने वालों की संख्या पहुंची 66 हजार के पार, कल किए 11 हजार भक्तों ने दर्शन