वाराणसी, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। अपराधियों के ताबड़तोड़ एनकाउंटर हो रहे हैं। इसी कड़ी में वाराणसी में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने धर-दबोचा है।


वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के रमना के हाइवे पर  पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम के साथ 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश आशीष यादव से मुठभेड़ हुई।आशीष यादव लंका के सुंदरपुर  का रहने वाला है, उसके ऊपर हत्या के प्रयास, लूट जैसी वारदातों के सात मुकदमें दर्ज है।



घटना के बारे में डिप्टी एसपी अनिल कुमार ने बताते हुए कहा कि भेलूपुर सर्किल ने नेशनल हाइवे के करीब वाहन चेकिंग के दौरान इनामी बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 25 हजार का इनामी बदमाश आशीष यादव और लंका थाने हिस्ट्रीशीटर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।


पकड़े गए शातिर अपराधी पर लूट और हत्या के प्रयास के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे है। बदमाश के पास से 32 बोर की पिस्टल और एक बाइक बरामद हुई है। वहीं, मुठभेड़ में बदमाश में पैर में गोली लगी है, जिसका इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है।


यह भी पढ़ें: