International Fake Call Center: क्राइम ब्रांच की टीम ने इंटरनेशनल कॉल सेंटर फ्रॉड मामले में बड़ा खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच ने जब इस मामले में गहनता से पड़ताल की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस की तफ्तीश में यह बात सामने आई है कि इस गैंग के पास अमेरिकी नागरिकों की महत्वपूर्ण जानकारियां हैं. पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड से एक पेन ड्राइव बरामद की है. पेन ड्राइव में अमेरिका के पांच हजार नागरिकों की बैंक डिटेल है. इसमें उनके डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के सीवीवी नंबर भी मौजूद हैं. कानपुर की क्राइम ब्रांच ने ये डाटा को सीबीआई के साथ शेयर किया है.
FBP से संपर्क करेगी पुलिस
पुलिस मामले को लेकर अमेरिका की खुफिया एजेंसी एफबीआई से संपर्क करेगी. पुलिस एफबीआई के जरिए अमेरिकी एजेंट टेड एल थॉमस को पकड़ने की कोशिश करेगी.
10 करोड़ की ठगी का खुलासा
बता दें कि हाल ही में पुलिस ने काकादेव इलाके में चल रहे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया था. पुलिस ने तब 10 करोड़ की ठगी का खुलासा किया था. गैंग के मास्टरमाइंड जसराज सिंह के दिल्ली स्थित घर से पुलिस को कई पेन ड्राइव मिली थीं. डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने बताया कि एक पेन ड्राइव से पांच हजार अमेरिकी नागरिकों का डाटा मिला है. इसमें उनका बैंक खाते का पूरा विवरण, ई-मेल, मोबाइल नंबर, क्रेडिट-डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी समेत अन्य अहम जानकारियां शामिल हैं. इस मामले में सीबीआई प्रमुख को खत लिखकर कानपुर क्राइम ब्रांच ने अवगत कराया है. अब अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई से संपर्क कर कुछ और खुलासे किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: