Irfan Solanki News: सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. आगजनी, कब्जा और फर्जी आधार के मुकदमों के बाद वह कानपुर हिंसा के आरोपित बिल्डर हाजी वसी की कंपनी से जुड़े एक मामले में जांच की जद में आ गए हैं. सूत्रों के मुताबिक बिल्डर हाजी वशी की कंपनी में विधायक की पत्नी नसीम निदेशक थी. नसीम का नाम सामने आने के बाद इरफान ने कहा था कि 2018 में ही नसीम ने इस कंपनी से इस्तीफा दे दिया था लेकिन दस्तावेजों के मुताबिक पिछले बरस 3 जून को हुई कानपुर हिंसा के बाद इस्तीफा प्रक्रिया में आया. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले में FIR भी हो सकती है. 


वसी की कंपनी में निदेशक पद पर कार्यरत हैं सोलंकी की पत्नी
कानपुर के संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पिछले साल 3 जून की हिंसा मामले में फंडिंग के आरोप में बिल्डर हाजी वसी को जेल भेजा गया था. वसी की एक कंपनी हमराज कंस्ट्रक्शन में वसी के अलावा इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी, चाचा मोहम्मद मेराज, मोहम्मद वसीम और खदीजतुल कुबरा निदेशक पद पर कार्यरत हैं. हिंसा में जब आरोप लगे तो विधायक ने वीडियो मैसेज के जरिए खंडन करते हुए बताया था कि उनकी पत्नी ने साल 2018 में ही कंपनी से इस्तीफा दे दिया था और उनका इससे कोई भी लेना देना नहीं है. हालांकि पुलिस अब क्राइम ब्रांच से पूरे मामले की तफ्तीश कराने की तैयारी में हैं.


सूत्रों की मानें तो कंपनी के दस्तावेजों में स्थिति दूसरी निकली है. ROC में दाखिल दस्तावेज के मुताबिक विधायक की पत्नी नसीम के इस्तीफे का प्रस्ताव बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की तरफ से पास नहीं किया गया. आरओसी के दस्तावेजों से जानकारी मिली है कि 2018 में इस्तीफा देने के बाद भी नसीम की उपस्थिति 18-19,19-20 और 20-21 की बोर्ड मीटिंग में रही. इतना ही नहीं इस्तीफे के बाद नसीम ने 14 अक्टूबर 2019 को कंपनी के लिए ऑडिटर की नियुक्ति भी की. 21-22 के आरओसी के दस्तावेजों के मुताबिक नसीम ने कंपनी में 30 नवंबर 2021 को होने वाली एजीएम में उपस्थिति दर्ज कराई. 21-22 का रिटर्न फाइल करने के दौरान कंपनी की तरफ से 29 जून 2021 और 27 सितंबर 2021 को संपन्न हुई बैठक में नसीम को निदेशक ना दर्शाते हुए सिर्फ चार निदेशकों के मीटिंग में शामिल होने की जानकारी और रिपोर्ट ROC में दाखिल की गई है.


यह भी पढ़ें:


Khan Mubarak Death: गैंगस्टर खान मुबारक की इलाज के दौरान मौत, डॉन छोटा राजन का था शार्प शूटर, मैच के बीच अंपायर को मारी थी गोली