रायबरेली: खेत के पास एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. धारदार हथियार से युवक के गले को रेतकर निर्मम हत्या को अंजाम दिया गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए. ऊंचाहार थाना क्षेत्र के पूरे बकिया गांव के पास की घटना है. बताते चलें कि, इस समय ऊंचाहार थाना क्षेत्र अपराध का गढ़ बन चुका है, जिसको रोकने में ऊंचाहार पुलिस पूरी तरह असफल है. 


भाई की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा, पुलिस को चुनौती


ऊंचाहार थाना क्षेत्र के पूरे बकिया गांव के बाहर खेत के पास दीपक नाम के एक युवक का खून से लथपथ शव पाया गया. जिसको देखकर ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी. मौके पर पहुंची डायल 112 ने ऊंचाहार पुलिस सहित अन्य अधिकारियों को सूचित किया. मौके पर ऊंचाहार पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और कुछ साक्ष्य जुटाएं. युवक की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या की गई थी, जो किसी शातिर अपराधी की तरफ इशारा करती है. युवक के बड़े भाई ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर पुलिस अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही कर रही है. 


अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे नये थाना प्रभारी


ऊंचाहार थाना क्षेत्र इस समय अपराध का गढ़ बन चुका है. लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं पुलिस को शर्मसार करने के लिए काफी है. इसी क्षेत्र में मारपीट, हत्या व बलात्कार जैसे अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. जिस को रोकने में ऊंचाहार पुलिस पूरी तरह फेल है. गैर जनपद से आए नवांगतुक इंस्पेक्टर अपराध व अपराधियों पर लगाम लगा पाने में पूरी तरह से फेल हो चुके हैं. क्षेत्र में इस बात की भी चर्चा है कि अपराधों पर अंकुश लगाने की बजाय वह उसके प्रबंधन में ज्यादा समय व दिमाग खर्च कर रहे हैं, अगर ऐसा ही रहा तो अपराधियों के हौसले और बुलंद होंगे जिसका परिणाम अपराध ही बढ़ेंगे.


क्या कहते है अपर पुलिस अधीक्षक


विश्वजीत श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डायल 112 को सूचना मिली कि, ऊंचाहार थाना क्षेत्र के बकिया के पास एक शव पड़ा है. मौके पर पहुंच देखा गया तो धारदार हथियार से युवक की गला काटकर हत्या करना प्रतीत हो रही है. मौके पर ऊंचाहार पुलिस, सीओ डलमऊ व फॉरेंसिक साइंस की टीम पहुंची. शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है. मृतक दीपक के भाई ने तहरीर दी है. अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जाएगी. अभी किसी पर शंका व्यक्त नहीं की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही होगी.


ये भी पढ़ें.


UP: रात में सोते हुए शख्स को सीने में मारी गई गोली, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस