Unnao News: शराब के ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन से लूट, गोली मारकर 55 हजार रुपए ले गए बदमाश
Unnao News: उन्नाव में शराब ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन को लुटेरों ने गोली मारकर 55 हजार की लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सेल्समैन को अस्पताल में भर्ती कराया.
UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. यहां देर रात कुछ बदमाशों ने घात लगाकर शराब ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन को गोली मार उसके साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. गोलीकांड की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सेल्समैन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार घात लगाकर बैठे हमलावरों ने सदर कोतवाली क्षेत्र के हुसैन नगर इलाके में शराब ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन को घर जाते समय अपना निशाना बनाया. लुटेरों ने सेल्समैन के पेट में गोली मारकर उसे घायल कर दिया और उसके पास से नगदी लूटकर फरार हो गए. गोली कांड की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
शराब ठेके पर काम करने वाले सेल्समैन से लूट
फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोली लगने से घायल सेल्समैन को गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं एएसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल की है. पुलिस ने जानकारी दी है कि अजगैन कोतवाली क्षेत्र के जामसर गांव के 45 वर्षीय राकेश एक शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता है. जो हर रोज की तरह बुधवार की रात शराब की दुकान बंद करने के बाद बाइक से अजगैन घर जा रहा था.
पेट में गोली मारकर हुई लूट
बताया जा रहा है कि हुसैन नगर क्रॉसिंग के पास पहुंचते ही उस पर पहले से ही घात लगाकर बैठे लुटेरों ने उसके पेट में गोली मारकर उसके पास से 55 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी पर मकान मालिक बबलू यादव ने पुलिस को सूचना दी. गोली कांड की जानकारी होते ही आनन फानन में इंस्पेक्टर कोतवाली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया.
पुलिस कर रही मामले की जांच
अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह भी घटना की जानकारी होने पर घायल का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायल सेल्समैन को लेकर डॉक्टर से जानकारी ली. लूट की घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह का कहना है कि पुलिस की टीम बनाकर मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों तक पहुंचने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है. वहीं जल्द ही लूट की वारदात का खुलासा हुोने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ेंः