Murder in Azamgarh: प्रेम प्रसंग में युवक को मौत के घाट उतारा, मुंबई से आया था हत्यारा, पुलिस ने किया खुलासा
UP Crime News: आजमगढ़ में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, आरोपी मुंबई से युवक को मारने के लिए आया था.
UP Crime News: आजमगढ़ जिले (Azamgarh) के निजामाबाद (Nizamabad) थाना क्षेत्र के मिर्ची त्रिमुहानी गांव के बाहर 5 दिन पूर्व आम नामक युवक की हत्या की गुत्थी (Murder case) को पुलिस ने सुलझा लिया है. 5 दिन पूर्व 19 वर्षीय आजम देर रात फोन कॉल आने के बाद घर से निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा. परिजनों के फोन मिलाने पर फोन भी ऑफ था. अगले दिन आजम का शव बरामद हुआ था.
मुंबई से भेजे हत्यारे
इस मामले का खुलासा करते हुए जिले के SP सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि, यह हत्या प्रेम-प्रसंग के कारण हुई थी. मुंबई में रहने वाले नोमान की बहन का गांव में किसी युवक से संबंध था, और मृतक अपने फोन से नोमान की बहन से बात कराता था. इस बात की जानकारी नोमान के परिजनों को हो गई थी, जिसके बाद मुंबई से ही नोमान ने आजम की हत्या का ताना-बाना बुन दिया. हत्या करने के लिए हत्यारे मुंबई से ट्रेन से आए थे, और इन घटना के मुख्य आरोपी फैसल के आने-जाने का टिकट व खर्च लड़की के भाई ने उठाया था. इस हत्या में फैसल के साथ उनके दो और साथी सैफ व जुल्करनैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस तरह आजम को उतार मौत के घाट
एसपी ने बताया कि, फैसल को नोमान ने हत्या करने के लिए ही आजमगढ़ भेजा. इसके साथ ही आने जाने का खर्च देने के साथ 3 हजार रुपए दिये थे. और 10 हजार और देने का वायदा किया. आजमगढ़ पहुंचकर फैसल ने दो और युवकों को अपने साथ जोड़ा. इसके बाद फैसल ने आजम को किसी लड़की से मिलवाने का बहाना देकर जंगल में बुलाया, जहां पर गमछे से गला घोंटकर आजम की हत्या कर फरार हो गए. एसपी ने बताया कि, यह हत्यारे भी मुंबई भागने की फिराक में थे, पर आज गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, आरोपी नोमान को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित की जा रही है जो मुंबई जाकर उसे गिरफ्तार करेगी.
ये भी पढ़ें.
UP Election 2022: CM योगी का दावा- जो 35 साल में नहीं हुआ वो अगले साल होगा, मैं सत्ता में वापस आ रहा