(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बागपत में बदमाशों ने दिन दहाड़े लाखों की लूट को दिया अंजाम, पुलिस का दावा जल्द गिरफ्तार होंगे आरोपी
उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लाखों की लूट को अंजाम दिया है. दिन दहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
सीओ बड़ौत अनुज मिश्रा के अनुसार लूट का ये मामला सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का है. गुड़ व्यापारी धीरसिंह अपने भाई के साथ 7 लाख 40 हजार रुपये लेकर रोशनगढ़ गांव से अपने गांव शोभापुर जा रहा था. इसी दौरान यहां देवांश पब्लिक स्कूल के पास बाइक सवार 3 बदमाशों ने धीरसिंह की बाइक को टक्कर मार दी जिस से दोनों भाई जमीन पर गिर पड़े. धीरसिंह और उनका भाई कुछ समझ पाते इस से पहले ही तीनों बदमाशों ने तमंचे के बल पर उन्हें घेर लिया और उनसे 7 लाख 40 हजार रुपये, मोबाइल फोन और बाइक लूटकर के फरार हो गए.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस धीरसिंह और उनके भाई से मामले की जानकारी जुटाने में लगी हुई है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कह रही है. धीर सिंह के अनुसार वो रोशनगढ़ से 7 लाख 40 हजार रुपये ले कर अपने घर जा रहे थे. जैसे ही वो मेरठ रोड से हिसावदा की तरफ से नीचे उतरे एक बाइक बराबर उनके आगे से निकली जिस पर ये बदमाश सवार थे. थोड़ी दूर जाकर उन्होंने अपनी बाइक से कट मारकर हमारी बाइक गिरा दी. इसके बाद वो बंदूक की नोक पर हमें धमकाने लगर और हमसे सारा कैश, मोबाइल फोन छीन लिया.