देहरादून. उत्तराखंड के पौड़ी जिले में इन दिनों अचानक क्राइम का ग्राफ चढ़ रहा है. अचानक बढ़ी अपराधों की संख्या पुलिस के लिए चुनौती बन गई है. बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण पाना पुलिस के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है. दरअसल, इसकी वजह जिले में पुलिसकर्मियों की कमी होना है. जिले से कई पुलिसकर्मियों और पीएसी जवानों की ड्यूटी हरिद्वार कुंभ में लगी हुई है. इसीलिए अपराध से निपटने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं.
एसएसपी ने स्वीकारी पुलिसकर्मियों की कमी की बात
पौड़ी के एसएसपी ने खुद पुलिसकर्मियों की कमी की वजह से अपराध में हो रही बढ़ोतरी की बात को स्वीकार किया है. पुलिस प्रशासन की क्राइम मीटिंग के दौरान बताया गया कि जिले में सबसे अधिक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं. कई चोर गिरोह सक्रिय होकर सरकारी आवासों पर हाथ साफ कर रहे हैं. एसएसपी ने पुलिस प्रशासन को सतर्क होकर इन चोरों का भंडाफोड़ करने के निर्देश दिए हैं.
पौड़ी में हाल ही में रेप के 14 केस दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा दहेज के 17 और साइबर क्राइम के 6 केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि इस बीच साइबर क्राइम में पुलिस का रिकॉर्ड काफी अच्छा नजर आया. ऐसे मामलों में से 4 केस को पुलिस ने सुलझा लरिया है. साथ ही 6 लाख की रिकवरी कर लोगों को लौटा दी है.
एसएसपी की अपील
एसएसपी पौड़ी ने बताया कि हरिद्वार कुंभ में पुलिस. पीएसी और होमगार्ड की डयूटी लगाई गई है. उन्होंने बताया कि अपराधों पर लगाम लगाने के लिए संवेदनशील इलाकों में निगाह रखने को कहा गया है. उन्होंने स्थानीय लोगों से घटनाओं को रोकने के लिये घरों में सीसीटीवी लगाने की भी अपील की है.
ये भी पढ़ें: