मुरादाबाद, एबीपी गंगा। यूपी पुलिस का बदमाशों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन जारी है। ऑपरेशन क्लीन के तहत मुरादाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। ये मुठभेड़ थाना कटघर के रामपुर रोड पर हुई है। दरअसल, यहां पुलिस की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने दिल्ली नंबर की कार को रोकने का इशारा किया।


पुलिस के इशारा करने पर कार नहीं रुकी और चालक ने उसे दूसरी दिशा की तरफ मोड़ लिया। पुलिस ने वायरलेस से मैसेज फ्लैश कर घेराबंदी कर भाग रही संदिग्ध कार को दोनों तरफ से घेरने का प्रयास किया। कार में सवार बदमाशों ने खुद को घिरता देख कार को कच्चे रास्ते पर डाल दिया, थोड़ा आगे जाकर कार झटके लेकर बंद हो गई, कार बंद होने पर उसमें सवार बदमाश कार से उतर कर पैदल ही जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिसकर्मी भी उसके पीछे दौड़े, बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दी। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लग गई। गोली लगने से बदमाश घायल होकर वही गिर गया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल बदमाश को हिरासत में लेकर जिला अस्पताल भेजा, पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि उसका नाम उस्मान है।


पुलिस ने जब उसके नाम के आधार पर जांच की तो पता चला कि शातिर बदमाश के ऊपर सरकार ने 25 हज़ार का इनाम रखा है, और एक दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराधों में यह शातिर अपराधी काफी समय से फरार चल रहा। बरामद कार भी एक लूट में इस्तेमाल हुई थी। पुलिस ने इसके कब्जे से एक कार और एक देशी तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं।