मेरठ, एबीपी गंगा। रात के अंधेरे में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश पर कई जिलों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश का एक साथी मौके से फरार हो गया।
चेकिंग के दौरान मिली सफलता
दरअसल, रात लगभग 12.20 बजे नौचंदी थाना पुलिस जब कैलाश पुरी के पास चेकिंग कर रही थी तो इस दौरान दो बाइक सवार संदिग्धों को चेकिंग के लिये रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी और जब पुलिस ने उनका पीछा किया तो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
साथी हुआ फरार
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश ताज मोहम्मद मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया जब कि अंधेरे का फायदा उठा उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा। घायल बदमाश ताज मोहम्मद पर 25 हजार रुपये का इनाम है और नौचंदी थाने की 2 मोबाइल लूट में वांछित है। उसके पास से एक बाइक तथा एक तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस व 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।
फरार बदमाश की तलाश जारी
घायल बदमाश ताज मोहम्मद पर मेरठ के थाना इंचौली सहित बाइक चोरी व लूट के मुकदमों के अतिरिक्त जनपद मुजफ्फरनगर, बिजनौर गाजियाबाद के थानों में तमाम मुकदमे दर्ज हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है तथा फरार बदमाश की तलाश जारी है।