ग्रेटर नोएडा. पश्चिमी यूपी में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है. बीती रात ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गोली भी लगी है. घायल बदमाश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक, बदमाश के पैर में गोली लगी है. गिरफ्त में आए बदमाश का नाम इरसाद बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की है.


चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़


ये मुठभेड़ ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के पास हुई है. दरअसल, पुलिस रात को चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया. बाइक रोकने के बजाए शख्स भागने लगा, शक होने पर पुलिस ने भी उसका पीछा शुरू कर दिया. खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां बरसाई. इस दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई और वो घायल हो गया.


पुलिस ने उसे तुरंत अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के मुताबिक, बदमाश इरसाद दादरी क्षेत्र में ही लूट व डकैती की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है, उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. आनन-फानन में घायल हुए बदमाश को जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस अब इरसाद के साथियों की तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें:


कानपुर के मुठभेड़ के आरोपी विकास दुबे के अब खुल रहे हैं राज, जानकर हैरान रह जाएंगे आप