आगरा. ताजनगरी आगरा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने देर रात एक मुठभेड़ में शातिर बदमाश को अपनी गिरफ्त में लिया है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग भी हुई है. फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को इलाज के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
ये मुठभेड़ सिकंदरा थाना क्षेत्र के जेसीबी चौराहे के पास हुई है. दरअसल, पुलिस चौराहे पर चेकिंग अभियान में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार एक संदिग्ध को रुकने का इशारा किया. संदिग्ध रुकने के बजाय भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां बरसानी शुरू कर दी. मुठभे़ड़ के दौरान पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लग गई और वो वही गिर गया. पुलिस ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है.
मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश का नाम समुद्र बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक समु्द्र धौलपुर का रहने वाला है. वह फिरोजाबाद के रहने वाले अकरम अंसारी मामले में वांछित चल रहा था. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस ने उसके पर ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. पुलिस ने बताया कि बदमाश के पास से तमंचा व बाइक बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें: