बागपत: उत्तर प्रदेश पुलिस का अपराधी और माफियाओं के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. बागपत में शहर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान बदमाश घायल हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले लिया. इलाज के लिए फिलहाल जिला अस्पताल में अपराधी को भर्ती करा दिया है. आरोपी एक महिला की हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहा था.


बागपत के निरोजपुर रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान गौरव निवासी टटीरी के रूप में हुई है. गौरव से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और एक स्कूटी बरामद की है. जवाबी फायरिंग में गौरव के पैर में गोली लगी, जिसके बाद गौरव को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया.


ईंट भट्टे पर काम करने वाली महिला की हत्या कर दी थी


गौरव ने अपने साथी राहुल व अश्वनी के साथ इसी साल 20 मार्च को ईंट भट्ठे से घर लौट रही महिला जयंती की हत्या कर दी थी. उसके बाद राहुल और अश्वनी को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि गौरव फरार चल रहा था. जिसके चलते गौरव के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.


ये भी पढ़ें.


अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का तैयार हुआ खाका, दो हजार लोग एक साथ अदा कर सकेंगे नमाज