बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में पुलिस का ऑपरेशन क्लीन अभी जारी है, जिसके चलते पुलिस बदमाशों पर शिकंजा कसने में जुटी हुई है. ताजा मामला बिनौली थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस और मेरठ एसटीएफ की टीम की संयुक्त रूप से बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपये का इनामी गोकश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया है, जबकि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हो गया. फिलहाल पुलिस घायल बदमाश व सिपाही को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई है.
गोली लगने से सिपाही भी घायल
मामला थाना बिनौली क्षेत्र के सिरसली नहर पुलिया का है, जहां एसटीएफ मेरठ व बिनौली थाना पुलिस की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश जंगलों में क्षेत्र से ही गुजरने वाला है, जिसके बाद थाना पुलिस और एसटीएफ मेरठ की टीम संयुक्त रूप से क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान सिरसली गांव के पास नहर की पुलिया पर पुलिस की टीम ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों युवक पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे और बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग में एक सिपाही जितेंद्र कुमार घायल हो गया, जबकि वहीं पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में 25 हजार रुपये का इनामी गौकश जाहिद उर्फ जंगली निवासी गांव ओसिक्का घायल हो गया और उसका एक साथी जंगलों में फरार हो गया है.
कई मामलों में वांछित चल रहा था
पुलिस ने पकड़े गए बदमाश जाहिद के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक मोटरसाइकिल बरामद की है. यह गौकशी, गैंगस्टर, चोरी, अवैध शस्त्र आदि समेत दर्जनों मामलों में वांछित चल रहा था, जिसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था.
ये भी पढ़ें.
भागो... टूट गया... उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने का भयावह मंजर, देखें Video