मेरठ: एसटीएफ को बड़ी सफलता, डकैती और हत्याकांड में शामिल बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
कुख्यात कपिल ने गुरुवार को पुलिस हिरासत से फरार होने की कोशिश की, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में कपिल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया.
मेरठ. पश्चिमी यूपी के मेरठ जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां एक मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से फायरिंग भी हुई, जिसमें बदमाश घायल हो गया. बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार में हुई डकैती और अमन हत्याकांड में शामिल था. बदमाश का नाम कपिल है.
पुलिस हिरासत भागने की कोशिश की पुलिस ने बताया कि कुख्यात कपिल ने गुरुवार को पुलिस हिरासत से फरार होने की कोशिश की, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में कपिल पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ज्वैलरी शॉप पर लूट कर मालिक की हत्या की थी. पुलिस ने बताया कि 8 सितंबर को बदमाशों ने जागृति विहार में ज्वैलरी शॉप में लूट की थी. इस दौरान बदमाशों ने दुकान के मालिक अमन जैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने अनुज उर्फ बंटी और तरुण ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जबकि उनके साथी कपिल और अजय सहित तीन बदमाश फरार थे. पुलिस ने इन बदमाशों के ऊपर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
#MeerutPolice थाना मैडिकल पुलिस द्वारा 50 हजार का इनामी वाँछित लूटेरा पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार/घायल । @igrangemeerut @SurajRai_IPS @aajtak @ZeeNews @bstvlive @News18UP@the_hindu @JagranNews @bharat_samachar @ABPNews@AbpGanga @ANINewsUP @AmarUjalaNews @JagranMeerut pic.twitter.com/TZniPfBxwJ
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) November 19, 2020
एएसपी सूरज राय ने बताया कि गुरुवार की सुबह मेडिकल थाना पुलिस लूटे गए माल की रिकवरी के लिए कपिल को लेकर भावनपुर स्थित उसके घर गई थी. पुलिस ने चांदी के सिक्के और ज्वैलरी बरामद की है. इसी दौरान लौटते समय कपिल ने एक दारोगा की पिस्टल छीन ली. आरोपी ने पुलिस फायरिंग करते हुए फरार होने की कोशिश की.
ये भी पढ़ें: