मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को अपनी गिरफ्त में लिया है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. हालांकि इस दौरान उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से हथियार भी बरामद किए हैं.
चेकिंग अभियान के दौरान मुठभेड़
गौरतलब है कि बीती रात थाना सिविल लाइन क्षेत्र में पुलिस मुजफ्फरनगर में चेकिंग अभियान चला रही थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार तीन युवकों को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख बदमाश वहां से भागने लगे. पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश वही गिर गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके 2 साथी मौके से फरार हो गए. घायल बदमाश की पहचान जॉनी के रूप में हुई है.
पुलिस ने घायल जॉनी के कब्जे से बाइक, तमंचा, कारतूस व कैश बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये कैश 2 दिन पहले एक दवाई की एजेंसी से लूटा गया था. पुलिस फिलहाल जॉनी के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.
ये भी पढ़ें:
UP: नोएडा में महज 5 घंटे में तीन मुठभेड़, 25 हजार के इनामी सहित पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार
यूपी: मेरठ में मां-बेटी की हत्या से सनसनी, प्रेमी ने घर में दबाए दोनों के शव