बुलंदशहर. बुलंदशहर में देहात पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच उस वक्त मुठभेड़ हो गई जब वे आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में थे. इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली मुकेश उर्फ मुक्की नाम के 25 हजार के इनामी बदमाश को लग गई और पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि मुकेश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
पुलिस की माने तो घायल बदमाश पर लगभग आधा दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं. घायल बदमाश से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, और एक अपाचे बाइक बरामद की है, जिस पर पुलिस का निशान है.
सांसद के घर के नजदीक वारदात को अंदाम देने की तैयारी में थे
आपको बता दें कि पुलिस को मुखबिर से देर रात सूचना मिली थी कि बाइक सवार बदमाश बुलंदशहर सांसद भोला सिंह के घर के आस-पास हैं, और बदमाश क्षेत्र में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फ़िराक में हैं. पुलिस ने जब आरोपियों की घेराबंदी की तो बदमाशों की ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से भी फ़ायरिंग की गई, जिसमें मुकेश उर्फ मुक्की घायल हो गया. फिलहाल बदमाश को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जबकि मुठभेड़ के दौरान फरार हुए आरोपी की पुलिस अब भी तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें.
कानपुर: कूड़े के ढेर में जोरदार धमाका, कोई हताहत नहीं, मौके पर आला अधिकारी
मौलाना का दावा- कोरोना वैक्सीन में लगी है चिप, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की कार्रवाई की मांग