Noida News: महिला से रेप का आरोपी इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया
Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस को लूट, हत्या व दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे बदमाश को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी मिली है. मुठभेड़ में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिससे बदमाश घायल हो गया.
![Noida News: महिला से रेप का आरोपी इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया Criminal arrested in Police encounter in Greater Noida ann Noida News: महिला से रेप का आरोपी इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में दबोचा गया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/05024919/arrest-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी हरिशंकर को गोली लग गई, जिसके चलते वह घायल हो गया. बदमाश पर लूट, हत्या, दुष्कर्म के मामले में दर्ज हैं. पुलिस को इसकी तलाश थी. इसके कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.
घटनाक्रम के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के रास्ते से गुजर रही महिला को खींचकर दुष्कर्म और मोबाइल नकदी लूटने के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी थी. आरोपी ने विरोध करने पर पीड़िता को पीटा था और जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में 25 फरवरी को एक महिला रास्ते से गुजर रही थी. इसी दौरान हमीरपुर जिले के उमरी गांव निवासी हरिशंकर ने महिला को झाड़ियों में खींच लिया. महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसे पीटा और जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी महिला का मोबाइल और तीन हजार रुपये लूटकर फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आरोपी को तलाश रही थी.
सोमवार रात सूरजपुर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार की टीम को सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपी प्राधिकरण दफ्तर के पीछे से गुजर रहा है. पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की. आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने मौके से तमंचा बरामद किया और आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया.
ये भी पढ़ें.
ग्रेटर नोएडा: बहन से फोन पर बात करने से नाराज भाई ने युवक की चाकुओं से गोदकर की हत्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)